भारत में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो दसवीं परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु उन्हें साइंस पसंद नहीं होता है या फिर उनकी रुचि अलग हो सकती है इसलिए वह छात्र 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम को नहीं चुनना चाहते हैं इसीलिए वो छात्र अलग अलग विकल्प को खोजना शुरू कर देते है और ऐसे में वह सोचते हैं की 10 Ke Baad Kya Kare, बिना साइंस के।
उनका यह सोचना भी बिल्कुल सही है क्योंकि वो साइंस को पसंद नहीं करते है या फिर उनकी रुचि अलग है तो ऐसे में उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बिना साइंस के भी बहुत से अच्छे कोर्स और करियर विकल्प मौजूद है जिनसे आप अपना एक सुनहरा भविष्य बना सकते है तो चलिए हम इन कोर्सेज के बारे में जानते है।
10 Ke Baad Kya Kare, बिना साइंस के?
यदि आप 10 वीं के बाद साइंस नहीं लेना चाहते है और आप किसी और स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहते है तो आप बहुत से ऐसे कोर्स कर सकते है जिसमे आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है नीचे हमने कुछ कोर्स के बारे में जानकारी दी है।
आर्ट्स स्ट्रीम वाले कोर्स
यदि आप साइंस को नहीं चुनना चाहते है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम को सेलेक्ट कर सकते है इस स्ट्रीम को चुनकर आप काफी अच्छे विकल्प को देख सकते है कुछ विकल्प के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
BA ( बैचलर ऑफ आर्ट्स )
इस कोर्स को करने के लिए आपको 3 वर्ष का समय लगता है तीन वर्ष की पढ़ाई को पूरा करने के दाद आपको BA की डिग्री मिल जाती है।
इस कोर्स को करने के लिए आपको हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र आदि जैसे विषय से पढ़ाई पूरी करनी होती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप UPSC की तैयारी कर सकते है, किसी भी तरह के सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है, शिक्षक बन सकते है।
फैशन डिजाइनिंग
आज के समय में फैशन का ट्रेंड बहुत तेजी से चला है तो फैशन डिजाइनिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इस कोर्स में आपको डिजाइनिंग, कपड़ों का ट्रेंड और ब्रांडिंग के बारे में सिखाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए करियर बनाने का अच्छा विकल्प है आप लड़के-लड़कियां दोनों के लिए फैशन डिजाइनिंग कर सकते है।
इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट भी आज के समय में एक अच्छा करियर विकल्प है लोग आज के समय में किसी भी अवसार पर इवेंट कर लेते है जिससे इसका अच्छा स्कोप है।
जल्दी करियर शुरू करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है शादी, पार्टी, कंपनी इवेंट्स का आयोजन करने के लिए आप कारगर हो सकते है।
कॉमर्स स्ट्रीम वाले कोर्स
यदि आप साइंस स्ट्रीम को नहीं चुनना चाहते है तो आप कॉमर्स स्ट्रीम को भी चुन सकते है इस स्ट्रीम में भी आप कई तरह से अपना करियर बा सकते है संबंधित कुछ विकल्प को जाने नीचे बताया भी है।
B.Com की पढ़ाई
B.Com एक तीन साल की पढ़ाई का कोर्स होता है इस पढ़ाई को पूरा करने के लिए आपको व्यापार, टैक्स, GST, अकाउंटिंग की पढ़ाई करनी पड़ती है।
इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद आप अच्छा करियर बना सकते है इसको करने के बाद आप बैंक, बीमा, CA की तैयारी कर सकते है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी
CA भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स में से एक है इस कोर्स को आप B.Com के साथ या अलग से भी कर सकते है इसको करने के बाद पर अच्छा करियर बन सकता है।
इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद आप एक CA बन जाते है जो कि अकाउंटेंट के सभी कार्यों को करता है जैसे टैक्स भरना , और भारत में बहुत करियर विकल्प है।
बैंकिंग और फाइनेंस
बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में किसी भी कोर्स को करने के बाद आपके लिए बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद है आप बैंक जॉब, NBFC, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में अपना अच्छा करियर बना सकते है।
वोकेशनल/प्रैक्टिकल कोर्स
यदि आप आर्ट्स और कॉमर्स में सी किसी को नहीं करना चाहते है तो आप वोकेशनल/प्रैक्टिकल कोर्स कर सकते है इसमें भी करियर बनाने के लिए आपको कई सारे विकल्प मिल जाते है कुछ के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
ITI का कोर्स करें
यदि आप ITI करते है तो आपके लिए करियर के कई सारे विकल्प मौजूद है ITI में कई सारे ट्रेड होते है जिन्हें करके आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है।
ITI करने के बाद आप सरकारी जॉब की भी तैयारी कर सकते है और आप प्राइवेट जॉब भी कर सकते है और आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते है
फोटोग्राफी कोर्स
आजकल फोटोग्राफी बहुत ही ट्रेंड में चल हुआ है आप फोटोग्राफी में भी अपना एक अच्छा करियर बना सकते है ऐसे कोर्स में आपको फोटोग्राफी के बारे में अच्छे से सिखाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए कई विकल्प मौजूद है आप इवेंट फोटोग्राफी कर सकते है या शादी में भी डिजिटल कैमरा चला सकते है और यूट्यूब, इंस्टाग्राम से भी कमाई संभव है।
स्टेनोग्राफी कोर्स
यदि आप स्टेनोग्राफी का कोर्स करके एक स्टेनोग्राफर बन जाते है तो आपके लिए करियर बनाने का एक अच्छा और सुनहरा अवसर हो सकता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी विभागों में टाइपिंग और शॉर्टहैंड कर सकते है SSC, हाईकोर्ट और संसद में नौकरी के मौके भी उपलब्ध होते है।
कोर्स चुनते समय कुछ बातें
- आप जब भी कोई कोई कोर्स को चुने तो चुनने से पहले आपको अपने स्किल के अनुसार ही कोर्स को चुनना है।
- आपको सिर्फ किसी फैशन या फिर किसी ट्रेंड को देख कर किसी भी कोर्स को नहीं चुनना है।
- किसी कोर्स को सेलेक्ट करने से पहले उस कोर्स के भविष्य की जॉब संभावनाओं पर रिसर्च जरूर करें।
- कोर्स को करने के लिए रिसर्च करके सही संस्थान या फिर कोचिंग को चुनें जो मान्यता प्राप्त हो।
- आपको ध्यान देना है कि कम लागत और जल्दी नौकरी देने वाले कोर्स को अधिक वरीयता देना है।
निष्कर्ष
अगर आप साइंस स्ट्रीम को नहीं चुनना चाहते है और आप सोच रहे है कि 10 Ke Baad Kya Kare, बिना साइंस के?, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आपके पास आर्ट्स, कॉमर्स, वोकेशनल और स्किल-बेस्ड कोर्स के कई सारे अच्छे और बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं जिनको करके आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है सही दिशा में कोर्स चुनकर आप बिना साइंस के भी एक शानदार करियर बना सकते हैं।
FAQ : 10 Ke Baad Kya Kare
ITI और Diploma में क्या फर्क होता है?
ITI सरकारी तकनीकी ट्रेनिंग होती है, जबकि Diploma कोर्स अधिक प्रोफेशनल और टेक्निकल होते हैं।
क्या 10वीं के बाद सीधा CA किया जा सकता है?
नहीं, CA के लिए 12वीं के बाद ही प्रवेश मिलता है, लेकिन कॉमर्स की तैयारी 10वीं के बाद शुरू की जा सकती है।