Photo Ka Background Kaise Change Kare – आसान तरीका 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल लोग अगर किसी भी किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां पर कुछ करें या ना करें लेकिन वहां पर अपनी फोटो जरूर खींचते हैं पर कभी-कभी ऐसा होता है कि उनकी फोटो तो अच्छी आती है लेकिन बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है।

अगर आपकी भी कोई ऐसी फोटो है जिसमे बैकग्राउंड अच्छा नहीं है और आप उसे हटाकर नए बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है इसमें हम आपको बताएंगे कि मोबाइल एवं वेबसाइट की मदद से Photo ka Background Kaise Change Kare?

Photo ka Background Kaise Change Kare?

यहां पर हम आपको फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए दो तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर पाएंगे।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें जैसा यहां पर बताया जाएगा आपको बस वैसे ही करना है और आपके फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।

  • Mobile App से
  • Online Tool से

Mobile से Background Change करने का App

हम आपको जिस अप की मदद से बैकग्राउंड चेंज करना बताएंगे ज्यादातर लोग फोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए इसी app का उपयोग करते हैं इसलिए हम आपको इस ऐप से बैकग्राउंड चेंज करना बताएंगे।

इस ऐप का नाम PicsArt है यह प्ले स्टोर एवं एप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा इसकी प्ले स्टोर पर 100Cr + डाउनलोड्स है एवं 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

photo ka background kaise change kare app

📱 PicsArt AI Photo Editor App की जानकारी
ऐप का नाम PicsArt AI Photo Editor, Video
डेवलपर PicsArt, Inc.
रेटिंग ⭐ 4.2 स्टार
रिव्यू 1.22 करोड़+
डाउनलोड 100 करोड़+
फीचर AI टूल्स, वीडियो एडिटिंग, एडिटर्स चॉइस
खरीदारी इन-ऐप परचेज और विज्ञापन मौजूद
उम्र सीमा 12+ वर्ष
डिवाइस सपोर्ट Android और iOS – सभी डिवाइस

Phone से Photo Ka Background Kaise Change Kare ?

step 1 – सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।

step 2 – अब ऐप को ओपन कीजिए और गूगल या ईमेल के द्वारा Login कर लीजिए।

step 3 – आपको ऊपर प्लस का आइकन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए।

step 4 – जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसे फोटो को गैलरी में से सेलेक्ट कीजिए।

step 5 – फोटो सेलेक्ट होने के बाद नीचे टूल्स के ऑप्शन में cut out ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।

step 6 – कुछ ही समय में पिक्स आर्ट ऑब्जेक्ट को पहचान कर सेलेक्ट कर लेगा ।

step 7 – जब आपको सिलेक्शन सही लगे तो ऊपर सही के निशान पर क्लिक कीजिए।

step 8 – अब आपका बैकग्राउंड है जाएगा अब दिख रहे ऑप्शन में से एक बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर लीजिए।

step 9 – अब आपका बैकग्राउंड चेंज हो गया है ऊपर एक्सपोर्ट पर क्लिक कीजिए और डाउनलोड कीजिए।

Online Photo का Background Change करने का Tool

हम जी ऑनलाइन टूल का उपयोग करके बैकग्राउंड चेंज करने जा रहे हैं उसे टूल का नाम Remove.bg है यह एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन टूल है जिसका उपयोग कर लोग अपने फोटो से बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।

स्कूल का उपयोग करना बहुत ही आसान है जिसकी वजह से इस टूल के यूजर्स भी बहुत ज्यादा हैं यह टूल आई की मदद से आपके बैकग्राउंड को चेंज करता है तो चलिए हम भी अपने फोटो का बैकग्राउंड Change करना सिखाते हैं

photo ka background kaise change kare tool

ऑनलाइन Photo Ka Background Kaise Change Kare?

step 1 – सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में remove.bg की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

step 2 –आपके सामने अपलोड इमेज का बटन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

step 3 –आप जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लीजिए।

step 4 –कुछ ही समय में remove.bg का AI आपके फोटो के बैकग्राउंड को हटा देगा ।

step 5 –बैकग्राउंड हटाने के बाद ऊपर + Background का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।

step 6 –आपके सामने कई बैकग्राउंड आ जाएंगे आपको जो अच्छा लगे उसको सेलेक्ट कर लीजिए।

step 7 –अब आपका बैकग्राउंड चेंज हो गया है नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।

तो इस तरह से आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके एवं remove.bg का उपयोग करके अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और वह भी बिलकुल आसानी से एवं फ्री में।

अच्छे रिजल्ट के लिए टिप्स

  • हाई क्वालिटी फोटो का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे के पीछे सिंपल बैकग्राउंड हो तो ऑटो टूल अच्छा काम करता है।
  • PNG फॉर्मेट में सेव करें अगर ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड चाहिए।

Best Free Apps for Background Change

📱 App Name 🔧 Features ⭐ Rating
Remove.bg Auto background remover 4.6
PicsArt Manual + Auto background edit 4.4
Background Eraser Simple manual erasing 4.3
Canva Templates + Background tools 4.5

इसे भी पढ़े

Conclusion ( निष्कर्ष )

उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Photo Ka Background Kaise Change Kare ? वो भी बिल्कुल आसान तरीकों से तो यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

FAQs – Photo का Background कैसे बदले?

जी हाँ, Remove.bg एक फ्री ऑनलाइन टूल है जो फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमेटिक हटाता है।

हाँ, आप ब्राउज़र में remove.bg या canva.com जैसी वेबसाइट खोलकर बिना ऐप के भी यह काम कर सकते हैं।

बिलकुल, Remove.bg जैसे टूल्स आपको PNG फॉर्मेट में ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड वाली फोटो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।

Remove.bg और PicsArt बैकग्राउंड चेंजिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले और भरोसेमंद ऐप हैं।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment