Uni Raj Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी B.Sc. रिजल्ट जारी, यहां चेक करें स्कोर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan University से BSC करने वाले छात्रों का बीएससी रिजल्ट को लेकर जो लंबे समय से इंतजार था वह खत्म हुआ राजस्थान यूनिवर्सिटी में Uni Raj Result 2025 को जारी कर दिया है जो छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी के BSC की रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे वह अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Rajasthan University ने 24 जून सन 2025 मंगलवार को B.Sc. समेत कई अंडरग्रैजुएट कोर्स के रिजल्ट को जारी कर दिया है जिन छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की बीएससी परीक्षा 2025 में भाग लिया था वह अब अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशल uniraj.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

रिजल्ट से जुड़ी मुख्य जानकारी

जानकारी विवरण
कोर्स B.Sc. (1st, 2nd, 3rd Year)
विश्वविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
रिजल्ट घोषित जून 2025
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uniraj.ac.in
मोड ऑनलाइन

 

Uni Raj Result 2025 कैसे चेक करें ?

step: 1 : सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।

step: 2 : अब होमपेज पर Student Corner या Result सेक्शन पर क्लिक करें।

step: 3 : मेनू में से अपने परीक्षा का नाम चुने ( जैसे B.Sc. part 1/2/3 )

step: 4 : अब अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी भरकर लॉगिन करें।

step: 5 : अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

step: 6 : अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट संभाल कर रखें।

रिजल्ट या और किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

मार्कशीट और स्कोरकार्ड के बारे में

  • ऑनलाइन देखने वाला रिजल्ट ओरिजिनल नहीं होता है।
  • ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद कॉलेज द्वारा वितरित की जाती है।
  • मार्कशीट पर किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत यूनिवर्सिटी से संपर्क करें।

Revolutional/Rechecking जानकारी

  • यदि कोई छात्र अपने प्राप्त नंबर से संतुष्ट नहीं है तो वह रिचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • रिचेकिंग आवेदन की अंतिम तारीख फीस और भीम की जानकारी जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment