Bijli Bill Kaise Check Kare – UPPCL बिजली बिल कैसे चेक करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हमारा बिजली का बिल आता है तो हम कुछ काम की वजह से उसे भर नहीं पाते हैं और भूल जाते हैं कि बिजली का बिल कितना आया था और फिर हम जानना चाहते हैं कि बिजली का बिल कितना आया था और फिर सोचते हैं कि Bijli Bill Kaise Check Kare?

यदि आपके साथ भी यही समस्या हुई है तो आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके घर में बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है तो आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना बिजली का बिल पता कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बिजली बिल को पता करने का तरीका बताएंगे जिससे आप अपना बिजली का बिल पता कर पाएंगे वह भी सिर्फ 5 मिनट में।

UPPCL क्या है?

UPPCL ( Uttar Pradesh Power Corporation Limited ) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की एक बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है जिसके द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के घरों में में बिजली को पहुंचकर बिजली को वितरित किया जाता है ।

UPPCL की स्थापना 14 जनवरी सन 2000 में की गई थी यह कंपनी उत्तर प्रदेश के जितने भी उद्योग हैं और जितने भी व्यवसाय है उनको बिजली देने का कार्य करती है और उत्तर प्रदेश के इंडिविजुअल घरों को भी बिजली वितरित करती है।

बिजली बिल चेक करने हेतु जरूरी चीजें

  • उपभोक्ता संख्या (Consumer Number)
  • मोबाइल नंबर (कई राज्यों में OTP से लॉगिन)
  • बिजली कंपनी का नाम या क्षेत्र

UPPCL : Bijli Bill Kaise Check Kare?

UPPCL बिजली बिल चेक करने के लिए आपको UPPCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं या तो आप शहरी क्षेत्र के हैं यह वेबसाइट दोनों के लिए ही कार्य करती है।

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?

Online बिजली बिल चेक करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताया है आप उन्हें स्टेप्स को फॉलो करके अपने बिजली के बिल को आसानी से चेक कर सकते हैं यहां पर बिजली बिल चेक करने के लिए हमने २ तरीके बताये हुए है आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उस तरीके का उपयोग कर सकते है।

सबसे पहले आपको UPPCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

होम पेज को नीचे करें उपभोक्ता कॉर्नर में आप बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करें।

online bijli bill kaise chec kare step 1

आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपसे आपकी कुछ डिटेल मांगी जाएगी सही डिटेल भर।

  • अपना Distric सेलेक्ट करें।
  • 10 अंक का खाता नंबर डालें।
  • कैप्चा कोड को सही से भरे।

online bijli bill kaise chec kare step 2

पूरी डिटेल्स को भरने के बाद नीचे View के बटन पर क्लिक करें।

आपके दिल की सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी कि कितना बिल आया है।

online bijli bill kaise chec kare step 3

यदि आप बिल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो View पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।

बस कुछ इन्हीं आसान तरीकों को फॉलो करके आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वह भी सिर्फ 5 मिनट में।

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें?

मोबाइल से अपने बिजली के बिल को चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से GPay ऐप को डाउनलोड कर लेना है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

सबसे पहले गूगल पे एप को ओपन करें और रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद होम पेज पर Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करें।

आपको कई ऑप्शन दिख रहे होंगे उसमें से इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करें।

नीचे आ रहे ऑप्शंस में से अपने बिजली के सप्लायर को चुने जैसे : PVVNL

आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएंगेआप अपना कस्टमर नंबर और अपना नाम डालें।

अब नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और बिल दिखाने लगेगा।

तो बस कुछ इस तरह से आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल के द्वारा अपने बिजली के बिल को पता कर सकते हैं।

UPPCL बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको बिजली का भुगतान करने में या फिर अपने विद्युत के कनेक्शन में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो नीचे हमने UPPCL का हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

DISCOM WhatsApp नंबर Customer Care नंबर
DVVNL (Dakshin Vidyut) 8010957826 1800-180-3023
MVVNL (Madhyanchal Vidyut) 8010924203 1800-180-0440
PUVVNL (Purvanchal Vidyut) 8010968292 1800-180-5025
PVVNL (Paschimanchal Vidyut) 7859804803 1800-180-3002
KESCo (Kanpur Electricity Supply Company) 8287835233 1800-180-1912

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप यह जान गए होंगे कि Bijli Bill Kaise Check Kare? और आपके बिजली का बिल कितना आया है आपको यह पता चल गया होगा ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ें ताकि आपको और भी जानकारी मिल सके।

FAQ : Bijli Bill Kaise Chaeck Kare?

हां, Paytm, PhonePe, या बिजली विभाग के ऐप से कर सकते हैं।

आमतौर पर हर महीने की 1 से 10 तारीख तक नया बिल जनरेट होता है।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment