ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि IBPS PO Notification 2025 आ गया है IPBS ने देश के 11 पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए PO की भर्ती निकाली है IBPS ने 30 जून को अपने ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर कुल 5208 पदों के लिए भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जो भी छात्र Graduation पास करके किसी नौकरी की तलाश में थे वो सभी छात्र इस PO की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और इन 5208 पदों में एक अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते है इस भारती से जुड़ी बाकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।
IBPS Po Notification 2025
IBPS ने 30 जून , 2025 को PO Notification जारी कर दिया है जिसमें 11 पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए कुल 5208 पदों पर PO ( Probationary Officer ) की भर्ती की जाने को बताया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी और 21 जुलाई 2025 तक चलेगी ।
जिसने भी ग्रेजुएशन किया है और उनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच में है वो छात्र इस भर्ती के लिए योग्य है और आवेदन कर सकते है परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2025 में मिल जाएगा और परीक्षा के बाद रिजल्ट को जनवरी , फरवरी 2026 में जारी कर दिया जाएगा।
विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का नाम | IBPS PO 2025 (CRP-XV PO/MT) |
आयोजित करने वाली संस्था | IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) |
पोस्ट का नाम | प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) |
कुल रिक्तियाँ | 5208 पद |
अधिसूचना जारी होने की तिथि | 30 जून 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 |
चयन प्रक्रिया | प्रीलिम्स परीक्षा + मेन्स परीक्षा + इंटरव्यू |
भाग लेने वाले बैंक | 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
IBPS PO के लिए जरूरी पॉइंट्स
घटना | तिथि |
---|---|
IBPS PO 2025 अधिसूचना जारी | 30 जून 2025 |
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू | 1 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि | 21 जुलाई 2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 21 जुलाई 2025 |
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि | 17, 23 और 24 अगस्त 2025 |
मेन्स परीक्षा तिथि | 12 अक्टूबर 2025 |
IBPS PO की सैलरी कितनी होगी?
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) का शुरुआती इन-हैंड वेतन लगभग ₹74,000 से ₹76,000 प्रतिमाह मिलने की उम्मीद है इसमें महंगाई भत्ता (DA), विशेष भत्ता और अन्य लाभ शामिल होते हैं।
- 48,480 प्रारंभिक बेसिक
- हर वर्ष 2000 की वृद्धि, 7 वर्षों तक
- फिर 2340 की वृद्धि 2 वर्षों तक
- फिर 2680 की वृद्धि 7 वर्षों तक
- अधिकतम बेसिक 85,920 तक पहुँच सकता है
नोट : यह सैलरी IBPS द्वारा हाल ही में संशोधित वेतन संरचना के अनुसार है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट से IBPS PO Revised Salary गाइड पढ़ें।
IBPS PO के लिए योग्यता क्या है?
IBPS PO Notification 2025 में मिली जानकारी के अनुसार ग्रेजुएट छात्र इस नौकरी के लिए पात्र है नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
IBPS PO के लिए शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- यदि कोई छात्र फाइनल वर्ष में है तो वो भी आवेदन कर सकता है बस उसे इंटरव्यू से पहले ग्रेजुएशन का प्रूफ जमा करना होगा।
IBPS PO के लिए Age Limit क्या है?
- आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 तक 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के लिए नियम के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है।
IBPS PO के लिए जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए :
- एक वैध ईमेल आईडी
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
- स्कैन की गई कॉपी
- आधार कार्ड
- शिक्षा प्रमाण पत्र
सभी दस्तावेज़ स्कैन करके तैयार रखें ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई देरी न हो।
IBPS PO 2025 आवेदन शुल्क
IBPS PO 2025 के लिए एक बार भुगतान किया गया शुल्क/सूचना शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन प्रक्रिया के लिए आरक्षित रखा जा सकेगा आवेदन शुल्क को केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही दिया जाना है।
- ST/ SC और PWD के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए + GST रखा गया है।
- सामान्य वर्ग व अन्य के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए + GST रखा गया है।
इसे भी पढ़े
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन कैस करें?
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में नीचे जानकारी दी गई है जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- IBPS की वेबसाइट खोलें – www.ibps.in
- बाएँ तरफ “CRP PO/MT” पर क्लिक करें
- “Probationary Officer/Management Trainee-XV” नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
- “New Registration” लिंक पर क्लिक करें (ऊपर दाईं ओर)
- बेसिक जानकारी भरें – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (निर्धारित साइज में)
- Next पर क्लिक करें
- व्यक्तिगत जानकारी भरें – पता, कैटेगरी आदि
- शैक्षणिक योग्यता और अनुभव भरें
- परीक्षा केंद्र की 4 पसंद चुनें
- पूरा फॉर्म ध्यान से चेक करें (गलती हो तो सुधारें)
- फीस ऑनलाइन भरें – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से
- Submit बटन पर क्लिक करें आवेदन पूरा हो गया
Tip: आवेदन के बाद रसीद और फॉर्म की एक कॉपी सेव जरूर कर लें।