Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2025 [ 7 आसान तरीको से ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस डिजिटल जमाने में इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफार्म नहीं है बल्कि अब इंस्टाग्राम एक शानदार कमाई करने का प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस तरह से लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं इस तरह से आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं बस आपको पता होना चाहिए कि Instagram se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है और आपके पास अच्छी क्रिएटिविटी है तो आप थोड़ी सी स्मार्टनेस और क्रिएटिविटी के साथ इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर बन सकते हैं और इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं नीचे हमें साथ असरदार तरीके बताए हैं जिन तरीकों को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो इंस्टाग्राम से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां पर हमने आपके साथ असरदार तरीके बताएं हैं जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  • Sponsord Post के द्वारा
  • Affilliate Marketing से
  • खुद का Product बेचकर
  • Reel Editing या Photography
  • Instagram Reel Bonus
  • Brand Collaboration से
  • Paid Promotion से

Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

ऊपर हमने जो साथ तरीके बताए हैं अब हम उसके बारे में अच्छे से एक्सप्लेन करेंगे और आपको एक एक स्टेप बताएंगे कि आपको किस तरह से काम करना है जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Sponsord Post के द्वारा

Sponsored Post इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन एवं आसान तरीकों में से एक है जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स ( कम से कम 5,000 ) हो जाते हैं और आप जो भी पोस्ट करते हैं उसे पोस्ट पर अच्छी खासी इंगेजमेंट ( Like , Share , Comment ) आती है तब जितने भी ब्रांड होते हैं उनमें से कुछ ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट या फिर उनकी अपनी सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देते हैं।

पैसे कमाना कैसे शुरू करें ?

पैसे कमाने के लिए जब भी आप अपना अकाउंट बनाएं तो उसे अकाउंट का एक Niche तय करें जिसे आप Category भी बोल सकते हैं जैसे : फैशन , ट्रैवल , फूड , फिटनेस आदि।

आपको इस अकाउंट पर नियमित रूप से अच्छा कंटेंट डालना है वह भी सिर्फ उसी Niche से संबंधित जिसको आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय चुना था इससे आपकी उस कैटेगरी में ब्रांड बिल्डिंग बनती है।

जब आपके फॉलोवर्स 5000 से अधिक हो जाए और आपके पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ने लगे तो आप खुद ब्रांड को डीएम करके संपर्क करें और उन्हें उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए पूछे आपको उन्हें ब्रांड को अप्रोच करना है जो आपकी केटेगरी से संबंधित हो।

यदि ब्रांच को आपका कंटेंट अच्छा लगता है और आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट अच्छी होती है तो ब्रांड आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराएंगे और इसके बदले में वह आपको अच्छे खासे पैसे भी देंगे।

Affilliate Marketing से

एफिलिएट मार्केटिंग भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा साधन हो सकता है आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Affilliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग में आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स और इंगेजमेंट का होना जरूरी नहीं है इसमें आप किसी प्रोडक्ट का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशन करते हैं और आप अपने अकाउंट में उसे प्रोडक्ट का अपना एफिलिएट लिंक डालते हैं और जब कोई उसे लिंक पर क्लिक करके वह प्रॉडक्ट खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है।

Affilliate Marketing कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको Meesho, Amazon Affiliate, EarnKaro, Cueliks जैसी साइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आपको इन साइड पर उपलब्ध हर प्रोडक्ट का एक एफिलिएट लिंक मिल जाएगा जो कि आपके लिए एक यूनिट एफिलिएट लिंक होगा।

आपको जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उस प्रोडक्ट का एफीलिएंट लिंक ले और उसे अपने बायो या स्टोरी में शेयर करें ध्यान रखना है आपको सिर्फ उसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है जो आपकी केटेगरी का प्रोडक्ट हो इससे लोग आप पर ट्रस्ट करते हैं और प्रोडक्ट को खरीदते हैं।

प्रोडक्ट लिंक लगाने के बाद आपको उसे प्रोडक्ट से संबंधित रील या पोस्ट बनानी है जिसमें आपको उस प्रोडक्ट के कई फायदे के बारे में बताना है जिससे लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में पता चले और लोग उस प्रोडक्ट को खरीद सके लोगों के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कमीशन प्राप्त होगा।

खुद का Product बेचें

आप इंस्टाग्राम पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं यदि आपके पास एक अच्छा प्रोडक्ट है जो कि लोगों के लिए फायदेमंद हो और उनके काम की चीज हो सकती है तो आप उस प्रोडक्ट को लोगों को बेच सकते हैं जिससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

Product Selling क्या है?

खुद का प्रोडक्ट बेचना एक बिजनेस की तरह है जब आपके पास एक अच्छा प्रोडक्ट या कोई अच्छी सर्विस होती है तो आप उस सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में लोगों को इंस्टाग्राम पर बता सकते हैं और लोगों से उसे प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए बोल सकते हैं।

प्रोडक्ट या सर्विस सेलिंग में सबसे अहम चीज आपका प्रोडक्ट या सर्विस होता है ( जैसे : थंबनेल बनाना, कोचिंग, डिजाइनिंग आदि ) यदि आपके पास ऐसी कोई सर्विस या कोई प्रोडक्ट है तो इंस्टाग्राम आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Product Selling कैसे करें?

जो भी आपका प्रोडक्ट या सर्विस है उससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी के बारे में इंस्टाग्राम रिल या फिर पोस्ट बनाकर लोगों के साथ शेयर करें जिससे लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिल सके।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हाईलाइट में उसे प्रोडक्ट के रेट की लिस्ट लगे और उसे प्रोडक्ट का रिव्यू कैसा है वह भी लगाकर लोगों के साथ शेयर करें।

अपने इंस्टाग्राम बायो में आपके व्हाट्सएप का लिंक लगे या फिर ऑर्डर करने के लिए एक फॉर्म लगे जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकें और आप उनके ऑर्डर को रिसीव करके प्रोडक्ट सेल कर सके और अच्छा खासा पैसा कमा सके।

Reel Editing या Photography

यदि आपको Reel एडिट करना या फिर फोटोग्राफी की अच्छी Skill है तो आप इसे एक सर्विस की तरह उन लोगों को sell कर सकते हैं जिन्हें इस सर्विस की जरूरत है और आप यह करके इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Reel Editing Service क्या है?

आजकल यूट्यूब और इंस्टाग्राम में कई सारे लोग कंटेंट क्रिएटर बनने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें अच्छे से एडिट किए गए वायरल रियल की आवश्यकता होती है लेकिन उनके पास यह स्केल नहीं होती है।

यदि आपके पास फोटो एडिटिंग, रील एडिटिंग, Canva , Cap Cut या वीडियो क्रिएशन अच्छे से आता है तो आप दूसरों के लिए आप इन काम को करके आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।

Services Selling कैसे करें?

आपने पहले रियल एडिटिंग या फिर फोटो एडिटिंग से संबंधित जितने भी काम किए हैं उन सभी काम का सैंपल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालें जिससे लोगों को पता चलेगा कि आपका काम कैसा है।

अपने बायो में लिखें ” DM For Reel Editing ” जिससे लोगों को पता चलेगा कि यह बंदा Reel एडिट करता है और यदि उसको रेल एडिटिंग सर्विस की जरूरत होगी तो वह आपसे DM करके कांटेक्ट करेगा और आप उसका यह काम करके उसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Instagram Reel Bonus

इंस्टाग्राम का इंस्टाग्राम रियल बोनस के नाम से एक सर्विस है जिसमें इंस्टाग्राम आपको अच्छा कंटेंट क्रिएटर होने के लिए पैसे देता है यदि आपकी रेल पर ज्यादा व्यूज आते हैं तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।

Insta Reel Bonus क्या है?

यदि आप इंस्टाग्राम पर रेल बनाते हैं और आपके दिल में मिलियन तक व्यूज आते हैं तब इंस्टाग्राम आपको इतने सारे व्यूज लाने के लिए बोनस के रूप में पैसे देता है इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा जिससे आपके कंटेंट पर अच्छे व्यूज आ सके।

Reel Bonus कैसे पाएं?

रियल बोनस पाने के लिए आपको हाई क्वालिटी शॉर्ट वीडियो बनाना होगा जिसके लिए आपको अपने वीडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक और ट्रेंडिंग टॉपिक का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपके Reel वीडियो के वायरल होने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं।

आपको अपने वीडियो के कैप्शन में ट्रेंडिंग # का इस्तेमाल करना होगा और ज्यादा से ज्यादा व्यूज और इंगेजमेंट पानी पर फोकस करना होगा जिससे आपकी रियल वायरल हो सके और आपको Instagram Reel Bonus मिल सके।

Brand Collaboration से

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के तरीकों में से एक तरीका Brand Collaboration भी है इंस्टाग्राम के द्वारा ब्रांड कोलैबोरेशन करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Brand Collaboration क्या है?

कुछ ब्रांड ऐसे भी होते हैं जो कि ऐसे क्रिएटर की तलाश में रहते हैं जो लंबे समय तक उनके ब्रांड को प्रमोट कर सके और उनके साथ लंबे समय तक जुड़ रहे जिन्हें हम Brand Ambassador भी कहते हैं इसके लिए वह मंथली बेसिस पर पैसे देते हैं या फिर एक ही बार में पैसे दे देते हैं।

Brand Collaboration कैसे करें?

ब्रांड कोलैबोरेशन करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंसिस्टेंसी के साथ पोस्ट करते रहना है वह भी आपको उस Niche से संबंधित पोस्ट करना है जिस Niche को आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय चुना था।

अपने बायो में ” Brand Collaboration DM ” लिखें और “#Ad” , “#Sponsord” का उसे करें जिससे ब्रांड आपके काम की सीरियसनेस को समझ सके और अब से ब्रांड कोलैबोरेशन करने के लिए आपसे संपर्क कर सके।

जब आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स अच्छे खासे हो जाते हैं तो आप उन क्रिएटर से पेड़ प्रमोशन के थ्रू पैसे चार्ज कर सकते हैं जिन क्रिएटर के पास अभी अच्छे खासे फॉलोअर्स नहीं है और वह फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं।

पैड प्रमोशन एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा छोटे क्रिएटर जिनके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स नहीं होते हैं वह अच्छे खासे फॉलोवर वाले अकाउंट से अपने अकाउंट का प्रमोशन करा कर अपने अकाउंट पर भी फॉलोअर्स को बढ़ाते हैं जिसके लिए वह पैसे भी देते हैं।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी, इंस्टाग्राम हाइलाइट, और Reel के माध्यम से अपने प्रमोशन की सुविधा को लोगों के साथ शेयर करें जिससे लोगों को पता चल सके कि यह व्यक्ति प्रमोशन करता है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Shoutout 99 Only जैसे ऑफर चलाएं जिससे लोग अपने अकाउंट के लिए Shoutout पाने के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं और Shoutout पाने के बदले में वह आपको पैसे भी देंगे।

निष्कर्ष

यहां हमने Instagram se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताया , इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप सिर्फ टाइम पास ही नहीं बल्कि एक फुल टाइम इनकम भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको कंसिस्टेंसी और सही स्ट्रेटजी की आवश्यकता होती है ऊपर दिए गए तरीकों में से आप किसी एक तरीकों को फॉलो करके इंस्टाग्राम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment