यहां पर Name Se Samagra ID Kaise Nikale? के बारे में जानकारी दी जाएगी, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने भ्रष्टाचार को दूर करने और सभी तरह के सरकारी योजना में पारदर्शिता लाने के लिए Samagra ID को लांच किया है इस ID के प्रयोग से मध्य प्रदेश का नागरिक प्रदेश में चल रही सभी तरह के योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
यदि आप मध्य प्रदेश की एक नागरिक हैं तो आपके पास Samagra ID का होना बहुत ही जरूरी है Samagra ID को बनवाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने Samagra Portal को लांच किया है जिसके द्वारा मध्य प्रदेश का कोई नागरिक अपनी Samagra ID को आसानी से बनवा सकता है।
यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप नाम से समग्र आईडी निकालना चाहते हैं तो अब यह काम बहुत ही आसान हो गया है सरकार ने समग्र पोर्टल में एक ऐसा विकल्प दिया है जहां पर आप सिर्फ नाम, पिता का नाम और पता डालकर अपनी यह परिवार की किसी सदस्य की समग्र आईडी को निकाल सकते हैं ये सुविधा उन लोगों के लिए लाई गई है जिनकी समग्र आईडी खो गई है या याद नहीं है।
समग्र आईडी (Samagra ID) क्या है?
Samagra ID मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा लांच की गई एक ऐसी आईडी है जिसके द्वारा मध्य प्रदेश का नागरिक प्रदेश में चल रही सभी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठा सकता है यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपके पास समग्र आईडी होना जरूरी है समग्र आईडी दो तरह के होते हैं :
- Samagra Parivar ID (परिवार के लिए)
- Samagra Member ID (सदस्य के लिए)
Name Se Samagra ID Kaise Nikale?
यदि आपने अपनी समग्र आईडी बनवाई है और आप अपनी आईडी को नाम से ऑनलाइन निकालना चाहते हैं या फिर आपकी आईडी कहीं खो गई है और आपसे नाम से निकलना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें इन स्टेप्स को फॉलो करके आप नाम से अपनी Samagra ID निकाल पाएंगे।
नाम से समग्र आईडी निकलने का तरीका
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक साइट Samagra Portal पर जाना है।
- Samagra Portal लिंक पर क्लिक कीजिए अब आप समग्र पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पर आप “समग्र आईंडी देखें” बॉक्स में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, पेज को थोड़ा नीचे करें और विकल्प में से “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक फॉर्म होगा जहां आप नाम डालकर समग्र आईडी पता कर सकते है।
- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे ( जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, अंतिम नाम ( अंग्रेजी में लिखे ), ग्राम पंचायत / जोन, गाँव / वार्ड )।
- सभी तरह की जानकारी को भरने के बाद आपको नीचे कैप्चा कोड दिखेगा उसको भरकर “खोजें” के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही थोड़े ही समय में सदस्य के नाम का समग्र आईडी का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।
ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें
- अपना नाम और अपने पिता जी का नाम एकदम सही से भरे, गलती नहीं होना चाहिए।
- जिला और पंचायत/नगर नाम एकदम सही होना चाहिए किसी भी तरह की गलती न हो।
- यदि खोजें पर क्लिक करने पर एक से ज्यादा नाम दिखें तो जन्म तिथि या पता देखकर पहचाने।
- यदि इतना करने पर भी ID नहीं मिल रही है तो अपने ग्राम पंचायत या नगर परिषद से संपर्क करें।
Parivar ID से samagra ID कैसे देखें?
यदि आपके पास Parivar ID है और आप उस ID से परिवार के किसी सदस्य का samagra ID निकालना चाहते हैं तो आप यह काम भी बहुत आसानी से कर सकते हैं , इसके लिए वेबसाइट में जाकर आईडी को भरकर परिवार के किसी भी सदस्य की पूरी सूची देख सकते हैं जिसमें नाम के साथ ID भी होती है।
निष्कर्ष : पाठकों के लिए जानकारी
अब आपको यह अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि Name Se Samagra ID Kaise Nikale?, नाम से Samagra ID निकालने के इस प्रक्रिया को Samagra Portal ने बेहद सरल बना दिया है यदि आपके पास आधार कार्ड या अन्य दस्तावे नहीं है तब भी आप सिर्फ नाम और पता से अपनी आईडी को निकाल सकते हैं।
FAQ : Name Se Samagra ID Kaise Nikale?
क्या Samagra ID मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं?
हाँ, वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है। ID आप स्क्रीनशॉट या PDF में सेव कर सकते हैं।
अगर Samagra ID न मिले तो क्या करें?
ग्राम पंचायत, जनपद कार्यालय या नगरपालिका में संपर्क करें।