Photo Ko Cartoon Kaise Banaye – मोबाइल और कंप्यूटर से 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग अपनी फोटो को सबसे अच्छा और यूनिक दिखाना चाहते हैं और जब से चैट गुप्त आया है तब से फोटो को स्टाइल देने का एक नया ट्रेंड बन चुका है।

इसकी मदद से लोग अपने फोटो को कार्टून जैसा बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं यदि आपको अपने फोटो को कार्टून बनाना नहीं आता तो हमारे इस पोस्ट “ Photo Ko Cartoon Kaise Banaye? ” को पढ़िए आपको पता चल जाएगा।

Photo Ko Cartoon Kaise Banaye?

यहां पर हम आपको फोटो को कार्टून बनाने के दो ऐसे तरीके बताएंगे जिनका उपयोग आजकल हर कोई कर रहा है इन तरीकों का उपयोग करके आप भी अपने फोटो को कार्टून बना सकते हैं तो चलिए हम जानते हैं।

  • Mobile App से
  • Online Tool से

Mobile से Photo Ko Cartoon Kaise Banaye?

toonapp photo cartoon maker

आज की इस पोस्ट में हम जिस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोटो को कार्टून बनाने वाले हैं उसे अप का नाम ToonApp है इसी अप की मदद से हम आपको फोटो को कार्टून बनाना सिखाएंगे।

यह ऐप आपको प्ले स्टोर एवं एप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा प्ले स्टोर पर इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

ऐप का नाम ToonApp: Cartoon Photo Editor
डेवलपर Lyrebird Studio
रेटिंग 4.2 स्टार
रिव्यू 24.4 लाख+
डाउनलोड 5 करोड़+
फीचर फोटो को कार्टून में बदलना, AI फिल्टर, स्टिकर, बैकग्राउंड चेंज
खरीदारी इन-ऐप परचेज और विज्ञापन मौजूद
उम्र सीमा 3+ वर्ष
डिवाइस सपोर्ट Android और iOS – सभी डिवाइस

ToonApp – बेस्ट कार्टून मेकर ऐप

step 1 – सबसे पहले आपको ट्यून एप को अपने फोन में इंस्टॉल करके ओपन कर लेनाहै।

step 2 –अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको उन सभी को Allow कर देना है।

step 3 –आपके सामने फोटो को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।

step 4 –गैलरी से उसे फोटो को सेलेक्ट कीजिए जिसको आप कार्टून बनाना चाहते हैं।

step 5 –आपके सामने कई सारे ऑप्शंस होंगे उनमें से AI Cartoon वाले ऑप्शन को चुनिए।

step 6 –नीचे फिल्टर के ऑप्शन आ रहे होंगे आप उनमें से कोई सा भी एक फ़िल्टर को चुन लीजिए।

step 7 –आपकी फोटो कार्टून बन गई है ऊपर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लीजिए।

तो इस तरह से कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप ToomApp से अपने फोटो को कार्टून में बदल सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

Online Photo Ko Cartoon Kaise Banaye ?

ऑनलाइन टूल की बात करें तो आज की इस पोस्ट में हम जिस टूल का उपयोग करके अपने फोटो को कार्टून स्टाइल में बनाने वाले हैं उसे टूल का नाम ai.easeus.com है तो चलिए हम जानते हैं कि इसकी मदद से अपनी फोटो को कार्टून कैसे बनाते हैं?

Easeus AI – ऑनलाइन कार्टून मेकर टूल

step 1 –सबसे पहले आपको ai.easeus.com वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन कर लेना है।

step 2 –अब आपको गूगल का उपयोग करके इस पर अपना एक फ्री में अकाउंट बनाना है।

step 3 –अब आपके सामने फोटो को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें।

online photo ko cartoon kaise banaye step 1

step 4 –आपको जिस फोटो को कार्टून में बदलना है आपको उसे फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।

step 5 –फोटो सेलेक्ट होने के बाद प्रोसेसिंग चालू हो जाएगी और फोटो जनरेट होने लगेगी।

step 6 –कुछ ही समय के बाद आपकी फोटो कार्टून स्टाइल में बनकर आपके सामने आ जाएगी।

step 7 –नीचे एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करना है।

online photo ko cartoon kase banaye step 2

और बस इसी तरह से आप अपने किसी भी फोटो को कार्टून में बदल सकते हैं सिर्फ और सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके।

इसे भी पढ़े

फोटो को कार्टून बनाने के फायदे

  • Social Media DP को यूनिक बनाना
  • बच्चों की फोटो को मज़ेदार बनाना
  • WhatsApp स्टिकर या प्रोफाइल पिक्चर के लिए

निष्कर्ष ( Conclusion )

उम्मीद है कि आज की इस पोस्ट ” फोटो को कार्टून कैसे बनाएं ” को पढ़ने के बाद आपको अपने फोटो को कार्टून बनाना आ गया होगा इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट को भीपढ़ें।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment