Photo Ko PDF Kaise Banaye – आसान तरीका मोबाइल और कंप्यूटर से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस डिजिटल जमाने में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है चाहे वह ऑफिस का काम हो या फिर किसी स्कूल का प्रोजेक्ट हो सब कुछ डिजिटल रूप से हो रहा है यहां तक कि जब आप किसी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं तो वहां भी आपके डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में मांगा जाता है।

और ऐसे में ज्यादातर डॉक्युमेंट्स PDF के रूप में मांगे जाते हैं पर बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको पता ही नहीं होता है कि वह अपने डॉक्यूमेंट जैसे : फोटो, को PDF कैसे बनाये? जिससे वह अपना काम कर सके।

ऐसे में अगर आपके पास भी कोई फोटो है जिसको कि आप PDF में बदलना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल में हम आपको बिल्कुल आसान स्टेप्स में बताएंगे Photo Ko PDF Kaise Banaye?

Photo Ko PDF Kaise Banaye?

यहां पर हम आपको फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए कुछ तरीके बताएंगे जिसका उपयोग आज के समय में हर कोई कर रहा है यह तरीका बहुत ही साधारण एवं आसान हैं बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप सीख जाएंगे।

यहां पर हम आपको फोटो को पीडीएफ में बदलने के दो तरीके बताएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को पीएफ के रूप में बदल पाएंगे तो चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं।

  • Mobile App से
  • PC/ Laptop से

Mobile से फोटो को PDF बनाने का App

यहां पर हम आपको जिस App के बारे में बताने वाले हैं वह App अधिकतर लोगों के फोन में पहले से इंस्टॉल होता है पर लोगों को उसके बारे में पता नहीं होता है कि इसके द्वारा हम अपने फोटो को पड़े के रूप में बना सकते हैं।

हम जिस अप की बात कर रहे हैं उसका नाम Google Drive है हां सही समझे आप लोग , इसके उपयोग से आप आसानी से अपने किसी भी फोटो को PDF बना सकते हैं तो चलिए हम PDF बनाना सीखते हैं ।

Phone Se Photo Ko PDF Kaise Banaye?

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ड्राइव के ऐप को ओपन कर लेना है।

आपको नीचे बने कैमरा पर क्लिक करना है और सभी परमिशन को Allow कर देना है।

आप जिस फोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं उसको सामने रखकर स्कैन कीजिए।

स्कैन होने के बाद फोटो को से करते समय Save As PDF के ऑप्शन को चुनिए।

अपनी ईमेल आईडी को सेलेक्ट करके ऊपर Save के बटन पर क्लिक कीजिए।

आपने जिस ईमेल आईडी को सेलेक्ट किया है आपकी पीडीएफ फाइल उस पर सेव हो जाएगी आप इसे शेयर और डाउनलोड भी कर सकते हैं तो इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी फोटो को पीडीएफ में बदल सकते हैं।

Computer से फोटो को PDF बनाने का Tool

कंप्यूटर के द्वारा फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए आज हम आपको जिस टूल का उपयोग करने वाले हैं यह एक बहुत ही पॉपुलर टूल है इस टूल का प्रयोग लगभग सभी स्टूडेंट एवं साइबर कैफे के लोग करते हैं।

इस टूल का नाम iLovePDF है इसके द्वारा आप अपने किसी भी फोटो को ऑनलाइन PDF में बदल सकते हैं तो चलिए हम इसके उपयोग से फोटो को PDF बनाना सिखते हैं।

photo o pdf banane ka online tool

Photo Ko PDF Kaise Banaye Online?

सबसे पहले आपको अपने PC/लैपटॉप में iLovePDF वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

नीचे आपको कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको JPG To PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

सामने सिलेक्ट इमेज का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करके अपने Photo को सेलेक्ट कर लीजिए।

अब राइट साइड में कन्वर्ट टू पीएफ का ऑप्शन मिल रहा होगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

आपकी फोटो पीडीएफ में कन्वर्ट हो गई है डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।

तो इस तरह से कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोटो को पीडीएफ बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से बताया की Photo Ko PDF Kaise Banaye उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप अच्छी तरह से जान और समझ गए होंगे ऐसे ही और जानकारी के लिए JanakariTak के अन्य पोस्ट को भी पढ़ें।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

1 thought on “Photo Ko PDF Kaise Banaye – आसान तरीका मोबाइल और कंप्यूटर से”

Leave a Comment