Rajasthan PTET Result 2025 जारी – अभी देखें 2 और 4 वर्षीय B.Ed का रिजल्ट यहाँ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जितने भी छात्रों ने Rajsathan PTET परीक्षा में भाग लिया था और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि ptetvmoukota2025.in पर Rajasthan PTET Result 2025 को जारी कर दिया है जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वो साइट पर जाकर अपना रिजल्ट पता कर सकते है।

Rajasthan PTET Result 2025

Rajasthan PTET Result 2025 को ऑफिशियल साइट ptetvmoukota2025.in पर घोषित कर दिया गया है जिन छात्रों ने Rajasthan PTET की परीक्षा में भाग लिया था और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है और अब वो अपना रिजल्ट पता कर सकते है।

जो विद्यार्थी PTET के 2 वर्षीय B.Ed के छात्र और 4 वर्षीय B.Sc B.Ed और B.A. B.Ed के कोर्स में दाखिला लेना चाहते है वो PTET की ऑफिशल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट पता कर सकते है रिजल्ट पता करने के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

विद्यार्थी साइट पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट पता कर सकते है यदि किसी कारण से आपको अपना रोल नंबर नहीं पता है तो भी आप अपना नाम , पिता का नाम , मां का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट पता कर सकते है।

इसे भी पढ़े

PTET Result 2025 कैसे चेक करें?

PTET 2025 रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया (2 वर्षीय B.Ed और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.) के लिए :

• सबसे पहले ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाएं।

• होमपेज पर दो विकल्प दिखेंगे:

• 2 वर्षीय B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए B.Ed Result लिंक पर क्लिक करें।

• 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

• रिजल्ट पेज की विंडो खुलेगी, जहाँ दो विकल्प होंगे:

• रोल नंबर से सर्च करें

• जनरल डिटेल्स (नाम आदि) से सर्च करें

• यदि आपके पास रोल नंबर है, तो:

• रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

• ‘सबमिट’ या ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।

• यदि रोल नंबर नहीं है, तो:

• अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम और जन्मतिथि भरें।

• फिर रिजल्ट चेक करें।

• रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

• रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें या PDF सेव कर लें ताकि आगे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment