SBI PO Notification 2025 – 541 पोस्ट पर भर्ती जाने तारीख , योग्यता और सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI की तरफ से SBI PO Notification 2025 आ गया है BusinessToday के अनुसार SBI ( State Bank of India ) ने बैंक में PO के लिए 541 पदों पर भर्ती निकली है जिसमे से 500 पद सामान्य ( Regular ) है जबकि 41 पदों को बैकलॉग के लिए रखा गया है फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी चालू कर दी गई है और SBI ने पूरी भर्ती का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

SBI PO Notification 2025 में SBI ने कुल 541 पोस्ट पर भर्ती निकली है जिसमे से 500 पोस्ट सामान्य है और 41 पोस्ट को बैकलॉग के लिए रखा है इच्छुक विद्यार्थी 14 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर ले , ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर हो रही है।

SBI PO Notification 2025

पैरामीटर विवरण
आयोजक संस्था स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
कुल पद 541 (नियमित + बैकलॉग)
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन शुल्क ₹750 – जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए
शून्य शुल्क – SC, ST, PwD वर्ग के लिए
चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज
प्रारंभिक वेतन ₹48,480/- (प्लस भत्ते)
पोस्टिंग स्थान पूरे भारत में कहीं भी
आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in

 SBI PO Form Online Date

SBI PO Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू कर दी गई है जो कि 14 जुलाई तक चलेगी, इच्छुक विद्यार्थी 14 जुलाई तक अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर ले नहीं तो 14 जुलाई के बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योंकि Last Date 14 जुलाई तक रखा गया है।

SBI PO – योग्यता और उम्र सीमा

SBI PO भर्ती के लिए विद्यार्थी की उम्र सीमा और योग्यता के बारे में जानकारी नीचे बताई गई है

SBI PO Age Limit

जो भी प्रशिक्षार्थी आवेदन करना चाहते है वो यह जान ले कि उनकी उम्र 1 अप्रैल 2025 तक 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और जितने भी आरक्षित वर्ग है उनको नियम के मुताबिक छूट मिलेगी।

SBI PO के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
  • जो विद्यार्थी फाइनल वर्ष में है वो भी आवेदन कर सकते है लेकिन 30 सितंबर 2025 तक डिग्री का प्रूफ देना होगा।
  • जिन छात्रों के पास Medical, Engineering, CA, Cost Accounting की डिग्री है वो भी आवेदन करने के योग्य है।

SBI PO Application Fees

  • General, EWS, और OBC कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन फीस ₹750 रखी गई है।
  • SC, ST और PwBD कैंडिडेट्स के लिए की भी ऑनलाइन फीस नहीं रखी गई है।

SBI PO Sallary कितनी है?

ऑनलाइन मिली जानकारी के मुताबिल SBI PO की शुरुआती सैलरी 48,480 रुपए होगी और उसके साथ आपको अलाउवेंस भी दिया जाएगा और प्रमोशन के साथ आपकी सैलरी और भी अधिक हो जाएगी।

SBI PO Form Online Process

जो भी इच्छुक विद्यार्थी इस फॉर्म को भरना चाहते है वो नीचे बताइए स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते है।

Step – 1 – सबसे पहले sbi की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

Step – 2 – होमपेज पर जाकर Career सेक्शन पर क्लिक करें।

Step – 3 – Current Opening का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step – 4 – SBI PO की लिस्टिंग दिखेगी Apply पर क्लिक करें।

Step – 5 – यदि पहले से रजिस्टर्ड है तो लोगों करे नहीं तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करे।

Step – 6 – रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद id और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Step – 7 – जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे भरे वो जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

Step – 8 – सबमिट के बटन पर क्लिक करे और एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लें।

SBI PO Admit Card & Exam Date

  • प्रीलिम्स एडमिट कार्ड: जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में
  • प्रीलिम्स एग्जाम: जुलाई से अगस्त के बीच
  • प्रीलिम्स रिजल्ट: अगस्त से सितंबर के बीच
  • मेंस एडमिट कार्ड: अगस्त से सितंबर के बीच
  • मेंस एग्जाम: सितंबर में संभावना है
  • मेंस रिजल्ट: सितंबर से अक्टूबर के बीच
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन: अक्टूबर से नवंबर के बीच
  • फाइनल रिजल्ट: नवंबर से दिसंबर के बीच।

इसे भी पढ़ें :

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment