Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye – आसान तरीका + PDF Format

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश भारत में अरेंज मैरिज बहुत पहले से ही होता आ रहा है और अरेंज मैरिज के लिए सबसे जरूरी चीज शादी का बायोडाटा होता है यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी सभी पर्सनल जानकारी उपलब्ध होती है जैसे आपकी शिक्षा कैरियर एवं अन्य चीज।

पहले बायोडाटा कागजी तौर पर बनाया जाता था लेकिन आज के डिजिटल युग में यह ऑनलाइन ही बनाया जाता है एक अच्छा बायोडाटा आपके लिए सही जीवन साथी ढूंढने में बहुत मदद करता है अगर आप नहीं जानते कि एक अच्छा Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye? तो यह लेख आपके लिए है।

शादी बायोडाटा क्या होता है?

शादी बायोडाटा एक अहम दस्तावेज होता है जिसमें कि आपकी सभी पर्सनल जानकारियां शामिल होती है जैसे आपकी शिक्षा, आपका परिवार, आपका धर्म, आपका कैरियर, आपकी अपेक्षाएं यह सभी चीज उस बायोडाटा में शामिल होती हैं

शादी बायोडाटा में क्या होना चाहिए?

जब भी आप अपनी शादी का बायोडाटा बनाएं तो आपको ध्यान रखना है कि उसमें आपको अपनी कौन-कौन सी जानकारी को रखना है जिससे आप एक अच्छा जीवन साथी खोज पाए नीचे वह जानकारी दी गई है।

1. व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)

  • पूरा नाम
  • जन्म तिथि और उम्र
  • कद और वजन
  • धर्म और जाति
  • मातृभाषा
  • वैवाहिक स्थिति
  • गोत्र (यदि आवश्यक हो)

2. शैक्षणिक जानकारी (Educational Details)

  • हाईस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक
  • बोर्ड/यूनिवर्सिटी का नाम
  • वर्ष और प्रतिशत/ग्रेड

3. कैरियर जानकारी (Career Details)

  • वर्तमान पेशा (नौकरी/व्यवसाय)
  • कंपनी/संस्थान का नाम
  • पद और मासिक/वार्षिक आय

4. परिवार की जानकारी (Family Details)

  • पिता का नाम और पेशा
  • माता का नाम
  • भाई-बहन की संख्या और उनके प्रोफेशन

5. रुचियाँ और जीवनसाथी से अपेक्षाएँ

  • शौक (जैसे म्यूजिक, यात्रा, खाना बनाना)
  • जीवनसाथी से अपेक्षित शिक्षा, आयु, धर्म, आदि

Shaadi Biodata Format (उदाहरण)

नाम: सोनाली वर्मा
जन्म तिथि: 15 मार्च 1998
उम्र: 26 वर्ष
कद: 5’4″
धर्म/जाति: हिन्दू / कायस्थ
शिक्षा: MBA (HR), लखनऊ यूनिवर्सिटी
पेशा: HR मैनेजर – निजी कंपनी
आय: 6 लाख प्रति वर्ष

पिता: श्री अरुण वर्मा (सरकारी कर्मचारी)
माता: श्रीमती कुसुम वर्मा (गृहिणी)
भाई: 1 (इंजीनियर), बहन: 1 (शादीशुदा)

रुचियाँ: संगीत, कुकिंग, पढ़ना
अपेक्षाएँ: सुशिक्षित, संस्कारी और सम्मान देने वाला जीवनसाथी
संपर्क: 98XXXXXX90 | [email protected]

टिप्स : शादी बायोडाटा बनाते समय

  • जानकारी साफ सुथरी भाषा में लिखें।
  • बायोडाटा में कोई झूठी जानकारी न दें ।
  • हमेशा अपनी प्रोफेशनल फोटो ही लगाए।
  • कॉन्टैक्ट डीटेल्स हमेशा अपडेट रखें।

Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye?

वैसे तो नॉर्मली आप नोटपैड पर भी एक बायोडाटा बना सकते हैं लेकिन आज हम आपको प्रोफेशनल बायोडाटा बनाना सिखाएंगे और यह पर्ची बनाने के लिए हम जी ऑनलाइन टूल की मदद लेने वाले हैं उसका नाम Maariage Biodata App है।

इस ऑनलाइन टूल की मदद से आप अपनी एक प्रोफेशनल शादी बायोडाटा बना सकते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगेगा और इसके द्वारा आप अपने लिए एक योग्य जीवनसाथी खोज पाएंगे।

shadi ke liye biodata banana step 1

ऑनलाइन Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye?

step 1 – सबसे पहले आपको marriagebiodata.app की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

step 2 –आपके सामने क्रिएट माय पर्ची का बटन दिख रहा होगा आप उसे पर क्लिक कीजिए।

step 3 –अब आपके सामने आपकी मैरिज बायोडाटा बनाने के लिए एक फॉर्म आ जाएगा।

step 4 –इस फॉर्म में जितनी भी डिटेल्स मांगी गई है आपको उन सभी को सही-सही भरना है।

step 5 –डीटेल्स भरने के बाद नीचे चूस टेंप्लेट का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

step 6 –जब आप टेंप्लेट चूज कर लेंगे तब आप नेक्स्ट पेज पर चले जाएंगे जहां आपको अपना नंबर डालना है।

step 7 –आपका बायोडाटा बन गया है आप जो भी नंबर डालेंगे उसपर आपका बायोडाटा भेज दिया जाएगा।

निष्कर्ष ( Conclution )

अब आपको पता चल गया है कि Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye? तो अब से जब भी आपको किसी का भी बायोडाटा बनाना हो तो आप इस लेख में बताये गए त टीके का उपयोग करके इस तरह से अपना सदी का बायोडाटा बना सकते है इसी तरह की और जनकारी के लिए Janakaritak केअन्य पोस्ट को भी पढ़े।

FAQ : Shadi Biodata Kaise Banaye?

हाँ, PDF हर डिवाइस में आसानी से खुलता है और फॉर्मेट बिगड़ता नहीं।

बिल्कुल, Canva जैसे टूल्स से आप डिज़ाइनर बायोडाटा बना सकते हैं।

Share This Article

Dhiraj S. एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष है और जो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं इन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की है और अब हिंदी भाषा में उपयोगी और जानकारीपूर्ण कंटेंट लिखने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment